120 Bahadur Movie Review:जानकारी
फरहान अख्तर की नई फिल्म ‘120 बहादुर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और शुरुआत से ही दर्शकों का दिल जीत रही है।यह Film 1962 के भारत-चीन युद्ध में हुई रेजांग ला की वास्तविक लड़ाई पर आधारित है,जहां 13वीं कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के 120 वीर सैनिकों ने चीनी सेना की विशाल टुकड़ियों का डटकर मुकाबला किया था।
रजनीश ‘रैजी’ घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस किया है।फरहान ने इसमें मेजर शैतान सिंह भाटी का दमदार किरदार निभाया है,जिसकी वीरता फिल्म का मुख्य आकर्षण है।

2 घंटे 17 मिनट की यह फिल्म सच्ची घटनाओं,शानदार एक्टिंग और भावनात्मक देशभक्ति के कारण दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ती है।दैनिक भास्कर ने इसे 5 में से 4.5 स्टार की रेटिंग दी है।
इस ब्लॉग में हम आपको 120 Bahadur Movie Review की पूरी जानकारी देंगे तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़े।

फिल्म की कहानी-
120 Bahadur Movie Review में जानते हैं फिल्म की कहानी क्या हैं?कहानी 1962 के भारत–चीन युद्ध की उस ऐतिहासिक रेजांग ला की लड़ाई पर केंद्रित है,जहां चुसुल सेक्टर में तैनात 13वीं कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी,जिसे ‘अहीर कंपनी’ भी कहा जाता था,अपनी पोस्ट की रक्षा कर रही थी।इस कंपनी की कमान मेजर शैतान सिंह भाटी के हाथों में थी और उनके साथ सिर्फ 120 भारतीय बहादुर सैनिक मौजूद थे।

चीन की सेना भारी संख्या में भारतीय पोस्ट की ओर बढ़ती है और अचानक आक्रमण शुरू कर देती है।बावजूद इसके कि स्थिति एकतरफा दिख रही थी,अहीर कंपनी अपनी रणनीति,ऊंचाई की पोजिशन और मजबूत अनुशासन के दम पर चीनी सैनिकों को हर वेव में करारा जवाब देती है।दुश्मन लगातार हमले करता है,लेकिन ये 120 जवान अंतिम सांस तक अपनी चौकी बचाने के लिए लड़ते रहते हैं।

फिल्म बहुत खूबसूरती से दिखाती है कि कैसे कम संसाधनों और भारी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद चार्ली कंपनी ने ऐसे साहस और जज्बे का प्रदर्शन किया,जिसने रेजांग ला की लड़ाई को भारतीय सैन्य इतिहास में अमर बना दिया।
फिल्म देखें या नहीं?
120 बहादुर अपनी भावनाओं,गहरी रिसर्च और असली नायकों के सम्मान के कारण दिल को छू जाती है।सरल कहानी,दमदार अभिनय और गरिमामय निर्देशन इसे और प्रभावशाली बनाते हैं।1962 की हार के बीच छिपी भारतीय सैनिकों की वीरता इस Film का मुख्य संदेश है।यह बताती है कि असली जीत हमेशा हिम्मत,बलिदान और देशभक्ति की होती है।बता दे दर्शकों का 120 Bahadur Movie Review अच्छा मिल रहा हैं।ओवरऑल 120 Bahadur Movie Review की बात करें,तो फिल्म शानदार हैं,जिसे एक बार तो देखना बनता हैं।

120 Bahadur Movie Review से जुड़े मुख्य प्रश्न (FAQs)-
Q1.120 बहादुर फिल्म किस सच्ची घटना पर आधारित है?
Ans-120 बहादुर 1962 के भारत–चीन युद्ध में हुई रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है,जहां 13वीं कुमाऊं रेजिमेंट के 120 जवानों ने चीनी सेना का बहादुरी से सामना किया था।
Q2.फिल्म में मेजर शैतान सिंह की भूमिका किसने निभाई है?
Ans-फिल्म में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह भाटी का बेहद दमदार और प्रेरणादायक किरदार निभाया है।
Q3.120 बहादुर फिल्म का निर्देशन किसने किया है?
Ans-इस फिल्म का निर्देशन रजनीश ‘रैजी’ घई ने किया है।
Q4.फिल्म को कितनी रेटिंग मिली है?
Ans-दैनिक भास्कर ने 120 बहादुर को 5 में से 4.5 स्टार की रेटिंग दी है।
120 Bahadur Movie Review के बारे में और ज्यादा जानने चाहते हैं तो Click करें।(Source-Times of India)





