Jolly LLB 3 Box Office Collection की जानकारी-
बॉलीवुड की फेमस कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा फ्रैंचाइज़ी वर्ष 2013 में आई जॉली एलएलबी की तीसरी फिल्म यानी Jolly LLB 3 आखिरकार सिनेमाघरों में आ चुकी है।Jolly LLB 3 Box Office Collection ने पहले ही दिन धूम मचा दी।Film ने पहले ही दिन 12.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्सुकता थी।अब सवाल ये है,कि क्या ये फिल्म अपनी पहली दो फिल्मों की तरह हिट हो पाएंगी।बता दें कि फिल्म Jolly LLB फ्रैंचाइज़ी की पहली फिल्म में अरशद वारसी और दूसरी फिल्म में अक्षय कुमार ने मुख्य अभिनय किया हैं।अब इसकी तीसरी फिल्म में दोनों ही एक साथ कॉमेडी करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि Jolly LLB 3 Box Office Collection,फिल्म की कहानी,स्टार कास्ट,डायरेक्शन एवं इससे जुड़ी और भी जानकारी।तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।
Jolly LLB 3 Box Office Collection:कहानी
Jolly LLB 3 की कहानी एक सच्चाई से प्रेरित है,जो 2011 में उत्तर प्रदेश के भट्टा-पारसौल किसान आंदोलन से ढीले-ढाले रूप में जुड़ी हुई है।फिल्म में इसे राजस्थान के बीकानेर की पृष्ठभूमि बताया गया है,जहां इम्पीरियल ग्रुप का मालिक हरीभाई खेतान (गजराज राव) किसानों की जमीन को जबरदस्ती हथियाकर ‘बीकानेर टू बोस्टन’ नाम का विशाल प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना बनाता है।गांव का लोककवि राजाराम सोलंकी अपनी जमीन खोने से टूट जाता है और आत्महत्या कर लेता है।

इसके बाद खेतान अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते हुए मीडिया में राजाराम और उसकी बहू के खिलाफ झूठी बातें फैलाता है,ताकि उसके प्रोजेक्ट पर कोई सवाल खड़ा न हो सके।राजाराम की पत्नी जानकी (सीमा विश्वास) न्याय की तलाश में दिल्ली पहुंचती है और वकील जगदीश त्यागी उर्फ जॉली (अरशद वारसी) से मदद मांगती है।शुरुआत में जॉली मामले से पीछे हट जाता है,लेकिन बाद में वह किसानों की तरफ से एक जनहित याचिका दाखिल करता है।

अदालत में उसका सामना एक और जॉली जगदीश मिश्रा (अक्षय कुमार) से होता है।मिश्रा की मजबूत दलीलों के कारण याचिका खारिज कर दी जाती है।लेकिन जब जानकी मिश्रा जॉली से मिलकर अपनी असली आपबीती सुनाती है,तो उसका मन बदल जाता है और वह किसानों का साथ देने का फैसला करता है।इसके बाद दोनों जॉली एक साथ होकर शक्तिशाली व्यापारी खेतान के खिलाफ खड़े होते हैं।
Jolly LLB 3 Box Office Collection 2025-
Jolly LLB 3 Box Office Collection की बाते करे तो फिल्म ने पहले ही दिन से करोड़ों की कमाई करना शुरू कर दिया हैं।फिल्म ने पहले ही दिन 12.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।ओर कहा जा रहा हैं,कि फिल्म अगले वीकेंड में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेंगी।इसको इस प्रकार भी समझा जा सकता हैं।

1 Day – 12.5 करोड़ रुपए
2 Day – 20 करोड़ रुपए
3 Day – 21 करोड़ रुपए
4 Day – 5.5 करोड़ रुपए
5 Day – 6.5 करोड़ रुपए
Jolly LLB 3 Box Office Collection:डायरेक्शन
फिल्म का डायरेक्शन सुभाष कपूर ने किया है।सुभाष कपूर ने किसानों का मुद्दा उठाने की कोशिश की है,हालांकि,कई जगहों पर फिल्म की गति धीरे हो जाती है,जरूरत से ज्यादा जोड़े गए कॉमेडी सीन्स मुख्य मुद्दे यानी किसानों की लड़ाई और अदालत की गंभीरता को कमजोर कर देती हैं।

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी इसकी ताकत है।गांव के दृश्य दर्शकों को वास्तविकता से जोड़ते हैं।रंगों का इस्तेमाल बहुत सोच-समझकर किया गया हैं।गांव में हल्के और मिट्टी से जुड़े बातें,वहीं अदालत में भी गंभीर और गहरे रंग शानदार इस्तेमाल किया गया हैं।फिल्म की लेंथ लगभग 2 घंटे 37 मिनट की हैं।कुल मिलाकर फिल्म शानदार और जबरदस्त हैं।
Jolly LLB 3 Box Office Collection:स्टार कास्ट
फिल्म में अक्षय कुमार ने दर्शकों को हँसाया और कामेडी वाले सीन्स में रंग जमाया हैं।गंभीर सीन्स में अक्षय कुमार ने गहराई और असरदार अभिनय किया हैं।जो दर्शकों को खूब पसंद आया हैं।वही अरशद वारसी ने अपने किरदार की गहराई को बखूबी समझा और उसे पर्दे पर बहुत मजबूती के साथ उतारा।उनकी गहरी आवाज़ ने अदालत के सीन्स को और भी प्रभावशाली बना दिया।बिना किसी ओवरएक्टिंग के,अरशद वारसी ने एक ऐसा शानदार प्रदर्शन दिया,जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया।सौरभ शुक्ला ने भी अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपनी पहचान बनाई।

अमृता राव की उपस्थित कम थी परंतु उन्होंने शानदार अभिनय किया,वही हुमा कुरैशी के भी सीन्स कम थे।उन्होंने भी कम समय में अच्छा काम किया।गजराज राव ने खतरनाक और चालक बिजनेसमैन के रूप में जबरदस्त एक्टिंग की हैं।जो दर्शकों को काफ़ी पसंद आ रही हैं।बाकी के कलाकारों ने भी अपनी जगह ठीक एक्टिंग की हैं।

Jolly LLB 3 Box Office Collection:परिणाम
Jolly LLB 3 एक ऐसी फिल्म है,जो किसानों की जमीन,न्याय और सत्ता के टकराव को बड़े पर्दे पर लाने की कोशिश करती है।सुभाष कपूर का डायरेक्शन मुद्दे को उठाने में सफल रहा,लेकिन फिल्म की लंबाई और कुछ सीन्स इसकी रफ्तार को धीमा कर देते हैं।

कुल मिलाकर,यह Film एक सामाजिक संदेश देती है और साथ ही मनोरंजन भी पेश करती है।हालांकि बेहतर एडिटिंग होती तो इसका असर और गहरा हो सकता था।फिर भी, कोर्टरूम ड्रामा और किसानों के मुद्दे में दिलचस्पी रखने वाले दर्शकों के लिए यह फिल्म एक देखने लायक हैं।
Jolly LLB 3 Box Office Collection से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQs)-
Q1.जॉली एलएलबी 3 फिल्म हिट होगी या फ्लॉप?
Ans-शुरुआती रिव्यू और दर्शकों की दिलचस्पी को देखते हुए फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।लंबे समय में इसका बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ही तय करेगा कि यह हिट होगी या फ्लॉप।
Q2.क्या जॉली एलएलबी 3 फिल्म फैमिली के साथ देखने लायक है?
Ans-हाँ,फिल्म में समाजिक संदेश और मनोरंजन दोनों हैं। और यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म हैं,जो फैमिली के साथ देखी जा सकती हैं।
Q3.जॉली एलएलबी 3 फिल्म में मुख्य भूमिकाएं किसने निभाई हैं?
Ans-फिल्म में अक्षय कुमार,अरशद वारसी,गजराज राव,सीमा विश्वास और सौरभ शुक्ला ने अहम किरदार निभाया हैं।
Q4 . जॉली एलएलबी 3 फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हुआ अभी तक ?
Ans-जॉली एलएलबी 3 फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले ही दिन 12.5 करोड़ रुपए की कमाई की हैं।ओर इसका अभी तक का कलेक्शन 65.50 करोड़ रुपए हो चुका हैं।
Q5.जॉली एलएलबी 3 फिल्म की खासियत क्या है?
Ans- इसकी खासियत है कोर्टरूम ड्रामा,किसानों की जंग एवं अक्षय कुमार और अरशद वारसी का दमदार अभिनय हैं।
Jolly LLB 3 Box Office Collection 2025:के बारे में और ज्यादा जानना चाहते हैं,तो Click करें(Source-Times Of India)





