भारत में जियो यूजर्स को फ्री मिलेगा ₹35,000 का Gemini Pro सब्सक्रिप्शन,जानें क्लेम करने का तरीका

anokhikhabare.com,Gemini Pro,NotebookLM

Gemini Pro और Jio-

भारत में अब जियो यूजर्स के लिए एक बड़ा सरप्राइज ऑफर शुरू हुआ है।रिलायंस जियो ने गूगल के साथ साझेदारी करके अपने यूजर्स को ₹35,000 का Gemini Pro सब्सक्रिप्शन फ्री देने की घोषणा की है।शुरुआत में यह ऑफर 18 से 25 साल के यूजर्स के लिए रहेगा और आगे इसका दायरा बढ़ाया जाएगा।

anokhikhabare.com,Gemini Pro and jio

रिलायंस और गूगल की बड़ी पार्टनरशिप-

रिलायंस की सहायक कंपनी Reliance Intelligence Limited ने गूगल के साथ मिलकर यह प्रोग्राम लॉन्च किया है।इस पार्टनरशिप के तहत जियो यूजर्स को 18 महीने के लिए फ्री Gemini 2.5 Pro सब्सक्रिप्शन मिलेगा।यह ऑफर 30 अक्टूबर 2025 से रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है।

anokhikhabare.com,Gemini Pro,Reliance and Google big partnership

Gemini Pro ऑफर की मुख्य शर्तें-

1.यह ऑफर सिर्फ 18 से 25 वर्ष के जियो यूजर्स के लिए है।
2.यूजर्स को ₹349 या उससे अधिक का 5G अनलिमिटेड प्लान लेना होगा।
3.एक्टिवेशन के लिए MyJio App में “Claim Now” बैनर पर क्लिक करना होगा।
4.कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा और ऑफर खत्म होने से पहले गूगल रिमाइंडर ईमेल भेजेगा।

anokhikhabare.com,Gemini Pro,Key Terms of the Gemini Pro Offer

क्या मिलेगा इस फ्री Gemini Pro ऑफर में?

Gemini Pro ऑफर में बहुत से फायदें मिलने वाले हैं,जो नीचे दिए गए हैं।

1.Gemini 2.5 Pro – सबसे एडवांस्ड AI मॉडल

गूगल का यह पावरफुल मॉडल Gemini 2.5 Pro निबंध लिखने,कोडिंग सॉल्व करने,परीक्षा की तैयारी करने और जॉब इंटरव्यू की प्रैक्टिस में मदद करता है।यह छात्रों और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए उपयोगी है।

anokhikhabare.com,Gemini 2.5 Pro

2.2TB Cloud Storage

इस ऑफर में यूजर्स को गूगल ड्राइव,जीमेल और फोटोज के लिए 2TB क्लाउड स्टोरेज मिलेगा,जिससे असाइनमेंट्स और प्रोजेक्ट्स को सुरक्षित रखा जा सकेगा।

3.Veo 3 Fast – AI Video Generator

यह टूल सिर्फ टेक्स्ट या इमेज से 8 सेकंड की फोटोरियलिस्टिक वीडियो बनाता है।इसमें डायलॉग और साउंड इफेक्ट्स भी शामिल होते हैं,जो क्रिएटर्स के लिए बहुत उपयोगी हैं।

4.NotebookLM – स्मार्ट स्टडी टूल

यह फीचर टेक्स्टबुक्स को एनालाइज कर सिंपल नोट्स,प्रैक्टिस टेस्ट और पॉडकास्ट तैयार करता है,ताकि यूजर्स कहीं भी सीख सकें।

anokhikhabare.com,Gemini Pro,NotebookLM

5.Deep Research

यह टूल जटिल सवालों के लिए रिसर्च रिपोर्ट्स और एकेडमिक प्रोजेक्ट्स तैयार करने में मदद करता है।

6.Gemini Live

यह AI फीचर रियल-टाइम बातचीत और ब्रेनस्टॉर्मिंग में मदद करता है।यूजर्स इससे प्रेजेंटेशन प्रैक्टिस और इंटरव्यू प्रिपरेशन कर सकते हैं।

7.Google Workspace AI Integration

अब जीमेल,डॉक्स और शीट्स में Gemini AI के जरिए लिखने और डेटा एनालिसिस का काम और आसान होगा।

anokhikhabare.com,Gemini Pro,Google Workspace AI Integration

8.Whisk Animate

यह टूल स्टिल इमेज को वीडियो में बदल देता है,जो कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक इनोवेटिव फीचर है।

जियो और गूगल का विज़न-

जियो का लक्ष्य है 1.45 अरब भारतीयों तक इंटेलिजेंट सर्विसेज पहुंचाना,ताकि AI आम यूजर के लिए सुलभ बने।वहीं गूगल का उद्देश्य है।AI लर्निंग को छात्रों के बीच लोकप्रिय बनाना,ताकि वे भविष्य में इसके लॉन्ग-टर्म यूजर्स बनें।

anokhikhabare.com,Gemini Pro,Jio and Google vision

Gemini Pro से जुड़े मुख्य प्रश्न ( FAQs )-

Q1.जियो का फ्री Gemini Pro सब्सक्रिप्शन क्या है?
Ans.यह रिलायंस जियो और गूगल की साझेदारी में लॉन्च किया गया एक खास ऑफर है,जिसके तहत 18 से 25 साल के यूजर्स को ₹35,000 का Gemini 2.5 Pro सब्सक्रिप्शन 18 महीने तक फ्री दिया जा रहा है।
Q2.इस फ्री Gemini Pro सब्सक्रिप्शन में क्या-क्या शामिल है?
Ans.इसमें Gemini 2.5 Pro AI मॉड, 2TB क्लाउड स्टोरेज,Veo 3 Fast वीडियो टूल,NotebookLM,Deep Research,Gemini Live,Google Workspace AI और Whisk Animate जैसे प्रीमियम टूल्स शामिल हैं।
Q3.यह ऑफर किन जियो यूजर्स के लिए उपलब्ध है?
Ans.यह ऑफर फिलहाल केवल 18 से 25 साल की उम्र वाले जियो यूजर्स के लिए है,जिनके पास ₹349 या उससे अधिक वाला 5G अनलिमिटेड प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान है।
Q4.फ्री Gemini Pro सब्सक्रिप्शन कितने समय के लिए मिलेगा?
Ans.जियो यूजर्स को यह प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 18 महीने के लिए बिल्कुल फ्री मिलेगा,जिसके बाद यूजर चाहे तो इसे रिन्यू कर सकता है।
Q5.फ्री Gemini Pro सब्सक्रिप्शन को एक्टिवेट कैसे करें?
Ans.यूजर्स को MyJio App खोलकर “Claim Now” बैनर पर क्लिक करना होगा।इसके बाद ऑफर अपने आप एक्टिवेट हो जाएगा और कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।