होंडा का नया धमाका - Elevate ADV Edition लॉन्च होंडा ने भारत में अपनी पॉपुलर SUV एलिवेट का नया ADV Edition लॉन्च किया है।अब मिलेगी स्टाइल,पावर और एडवेंचर का परफेक्ट कॉम्बो।

डिजाइन में खास बदलाव फ्रंट ग्रिल,फॉग लैंप्स और व्हील्स पर ऑरेंज इनसर्ट्स।साथ ही ‘ADV’ बैजिंग और ब्लैक रूफ ने दिया है SUV को बोल्ड लुक।

दो शानदार कलर ऑप्शन Lunar Silver और Meteoroid Grey दोनों के साथ मिलेगा ब्लैक रूफ ऑप्शन,जो लुक को बनाता है स्पोर्टी।

इंटीरियर हुआ और भी प्रीमियम पूरी तरह ब्लैक थीम इंटीरियर,ऑरेंज स्टिचिंग के साथ सीटें और ‘ADV’ ब्रांडिंग देती है एडवेंचर का अहसास।

कीमत की बात करें तो नई Honda Elevate ADV Edition की एक्स-शोरूम कीमत ₹15.29 लाख है।डुअल टोन कलर ऑप्शन के लिए ₹20,000 अतिरिक्त देने होंगे।

नई Honda Elevate ADV Edition बनी है उन लोगों के लिए जो चाहते हैं।एडवेंचर लुक + एडवांस फीचर्स + भरोसेमंद परफॉर्मेंस।इसके बारे में और जानने के लिए Learn More पर Click करें।