Masti 4 Box Office Collection:फिल्म की कमाई ने बदला गेम,जानें डे वाइस कलेक्शन और हिट या फ्लॉप स्टेटस

anokhikhabare.com,Masti 4 Box Office Collection

Masti 4 Box Office Collection के बारे में जानकारी-

रितेश देशमुख,विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदसानी जैसे सितारों से सजी मस्ती 4 दर्शकों को खूब हंसा रही है,लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत उम्मीद से कमजोर रही। Masti 4 Box Office Collection पहले दिन सिर्फ 2.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की और दूसरे दिन भी कमाई में खास बढ़त नहीं दिखी।हालांकि,तीसरे दिन यानी रविवार को Masti 4 Box Office Collection में तेजी आई और फिल्म ने करीब 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया।अब सभी की नजरें नॉन-वीकेंड पर टिक गई हैं,जहां से फिल्म की असली परीक्षा शुरू होगी।

anokhikhabare.com,Masti 4 Box Office Collection,information

इस ब्लॉग में हम आपको Masti 4 Box Office Collection,Film की स्टार कास्ट और फिल्म से जुड़ी जानकारी देंगे तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़े।

Masti 4 Box Office Collection-

मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी मस्ती 4 इसी महीने 21 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिला-जुला रिव्यू मिला,लेकिन Masti 4 Box Office Collection का प्रदर्शन संतोषजनक बना हुआ है।इसे ऐसे समझे डे वाइस डे Masti 4 Box Office Collection

anokhikhabare.com,Masti 4 Box Office Collection 2025
1 Day – 2.75 करोड़ रुपए
2 Day – 2.75 करोड़ रुपए
3 Day – 3 करोड़ रुपए
4 Day – 1.60 करोड़ रुपए
5 Day – 1.60 करोड़ रुपए
6 Day – 1.15 करोड़ रुपए
7 Day – 1 करोड़ रुपए
8 Day – 0.20 करोड़ रुपए
9 Day – 0.25 करोड़ रुपए
10 Day – 0.25 करोड़ रुपए
11 Day – 0.12 करोड़ रुपए
12 Day – 0.13 करोड़ रुपए
13 Day – 0.05 करोड़ रुपए
14 Day – 0.04 करोड़ रुपए (अनुमानित)

anokhikhabare.com,Masti 4 Box Office Collection report

फिल्म की स्टार कास्ट-

Film मस्ती 4 में दर्शकों को दमदार सितारों की जबरदस्त टोली देखने को मिलती है।लीड रोल में रितेश देशमुख,विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदसानी एक बार फिर अपनी कॉमिक जुगलबंदी से दर्शकों को हंसी से लोटपोट करते नजर आ रहे हैं।वहीं फिल्म में एलनाज नोरौजी,श्रेया शर्मा,रूही सिंह,अरशद वारसी और नरगिस फाखरी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं,जो फिल्म को और ज्यादा एंटरटेनिंग बना देते हैं।

anokhikhabare.com,Masti 4 Box Office Collection,star cast

Masti 4 Box Office Collection से जुड़े मुख्य प्रश्न (FAQs)-

Q1.Masti 4 का अब तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है?
Ans-अब तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार Masti 4 Box Office Collection ने 6 दिनों में लगभग 12.85 करोड़ रुपये का कुल कारोबार कर लिया है।
Q2.Masti 4 ने पहले दिन कितनी कमाई की थी?
Ans-Masti 4 Box Office Collection ओपनिंग डे पर 2.75 करोड़ रुपये का हुआ।
Q3.Masti 4 की रिलीज डेट क्या है?
Ans-फिल्म 21 तारीख को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी।
Q4.क्या Masti 4 हिट साबित हो पाएगी?
Ans-फिल्म की शुरुआत भले ही धीमी रही हो लेकिन रविवार को आई तेजी से इसके हिट होने की उम्मीदें अब भी बनी हुई हैं।आने वाले दिनों की कमाई इस पर साफ फैसला करेगी।
Q5.Masti 4 को दर्शकों और क्रिटिक्स का कैसा रिस्पॉन्स मिला है?
Ans-फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिला है।कुछ लोगों को इसकी कॉमेडी पसंद आई,तो कुछ दर्शक स्टोरी से पूरी तरह संतुष्ट नहीं दिखे।

Masti 4 Box Office Collection के बारे में और ज्यादा जानने चाहते हैं तो Click करें।(Source-Times of India)