BHU Teaching Vacancy:जानकारी
अगर आप टीचिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं,तो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने साल 2025 की सबसे बड़ी स्कूल-स्तरीय BHU Teaching Vacancy की घोषणा कर दी है।इस बार कुल 55 टीचिंग पदों पर नियुक्ति होने जा रही है,जिसमें प्रिंसिपल से लेकर PGT,TGT और PRT तक सभी लेवल के पद शामिल हैं।आकर्षित सैलरी,शानदार कार्य वातावरण और सरकारी भत्तों के साथ BHU Teaching Vacancy हजारों उम्मीदवारों के लिए गोल्डन मौका है।

महत्वपूर्ण तिथियां-
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 5 जनवरी 2026
- हार्ड कॉपी पहुंचने की अंतिम तिथि – 10 जनवरी 2026
कितने पदों पर भर्ती?
BHU द्वारा इस बार कुल 55 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। पदों का पूरा विवरण इस प्रकार है।
1.प्रिंसिपल – 3 पद
2.PGT (Post Graduate Teacher) – 9 पद
3.TGT (Trained Graduate Teacher) – 36 पद
4.PRT (Primary Teacher) – 7 पद
हर लेवल के उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अवसर है-चाहे आप प्राइमरी बच्चों को पढ़ाना चाहते हों या सीनियर सेकेंडरी क्लासेज को।

कौन आवेदन कर सकता है?
1.प्रिंसिपल-
- मास्टर डिग्री में कम से कम 50% अंक
- B.Ed अनिवार्य
- सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल/वाइस-प्रिंसिपल/PGT का अनुभव
2.PGT-
- संबंधित विषय में मास्टर डिग्री (50%) या NCERT के रीजनल कॉलेज से इंटीग्रेटेड M.Sc कोर्स
- साथ में B.Ed जरूरी
3.TGT-
- संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन या 4 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स
- B.Ed अनिवार्य
- CTET पास होना जरूरी
4.PRT-
- 12वीं में 50% अंक
- D.El.Ed/B.El.Ed /Special Education Diploma
- CTET अनिवार्य

उम्र सीमा-
पोस्ट न्यूनतम उम्र अधिकतम उम्र-
1.Principal – 35 वर्ष – 55 वर्ष
2.PGT – 40 वर्ष
3.TGT – 35 वर्ष
4.PRT – 30 वर्ष
5.SC,ST,OBC,दिव्यांग और भूतपूर्व सैनिकों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया-
BHU Teaching Vacancy कई चरणों में होगी।
1.आवेदन और योग्यता की स्क्रीनिंग
2.आवश्यकता पड़ने पर लिखित परीक्षा
3.प्रेजेंटेशन + इंटरव्यू
4.डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
5.फाइनल सेलेक्शन और अपॉइंटमेंट लेटर
यानी सिर्फ फॉर्म भर देने से चयन नहीं होगा,तैयारी भी उतनी ही जरूरी है।

सैलरी और भत्ते-
सबको 7वें वेतन आयोग के आधार पर सैलरी दी जाएगी।
Principal – लेवल-12,78,800 रुपये बेसिक पे
PGT – लेवल-8,47,600 रुपये
TGT – लेवल-7,44,900 रुपये
PRT – लेवल-6,35,400 रुपये
इसके अलावा DA,HRA,मेडिकल,LTC,बच्चों की फीस छूट जैसे सभी BHU के नियमित भत्ते भी मिलेंगे।
आवेदन कैसे करें?
BHU Teaching Vacancy में आवेदन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
1.BHU की आधिकारिक साइट bhu.ac.in/rac पर जाएं।
2.New Registration करके लॉग-इन करें।
3.सभी डिटेल्स भरें और फोटो,सिग्नेचर,सर्टिफिकेट अपलोड करें।
4.General/EWS/OBC उम्मीदवार शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
5.फॉर्म सबमिट कर उसकी प्रिंट आउट निकाल लें।
6.सभी डॉक्यूमेंट्स को Self-Attest करके स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजें।
Registrar (Recruitment and Assessment Cell),Holkar House,BHU,Varanasi – 221005
BHU Teaching Vacancy से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQs)-
Q1.BHU Teaching Vacancy 2025 में कितने पद हैं?
Ans – इस भर्ती में कुल 55 पद हैं-3 प्रिंसिपल,9 PGT,36 TGT और 7 PRT के पद शामिल हैं।
Q2.BHU Teaching Jobs 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
Ans – ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 5 जनवरी 2026 है।हार्ड कॉपी 10 जनवरी 2026 तक BHU में पहुंच जानी चाहिए।
Q3.कौन-कौन BHU Teaching Vacancy के लिए आवेदन कर सकता है?
Ans – जिनके पास आवश्यक योग्यता है – जैसे Master Degree व B.Ed (PGT/TGT),CTET (TGT/PRT),अनुभव (Principal) – सभी पात्र उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
Q4.BHU PGT और TGT की सैलरी कितनी है?
Ans – PGT:47,600 रुपये (लेवल-8),TGT:44,900 रुपये (लेवल-7)।इसके अलावा DA,HRA,मेडिकल और अन्य भत्ते भी मिलते हैं।
BHU Teaching Vacancy के बारे में और ज्यादा जानने के लिए Click करें।(Source-Niyukti Shakha)





