पंजाब किंग्स (PBKS) ने आईपीएल 2026 के लिए अपनी टीम को पूरी तरह से तैयार कर लिया है।मिनी ऑक्शन में सोच-समझकर कदम उठाते हुए पंजाब ने सिर्फ 4 खिलाड़ियों को खरीदा और अपने 25 खिलाड़ियों के स्क्वॉड को कंप्लीट कर लिया।
खास बात यह रही,कि Auction में उतरते वक्त 11.50 करोड़ रुपये का पर्स होने के बावजूद टीम ने संतुलित खरीदारी की और 3.50 करोड़ रुपये बचाने में सफल रही।यह रणनीति साफ दिखाती है,कि फ्रेंचाइजी इस बार केवल नाम नहीं,बल्कि टीम बैलेंस पर फोकस कर रही है।

ऑक्शन में पंजाब किंग्स की रणनीति
आईपीएल 2025 की उपविजेता पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में दो विदेशी और दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को मौका दिया।टीम का सबसे महंगा दांव ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस पर रहा,जिन्हें 4.4 करोड़ रुपये में खरीदा गया।इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ही ऑलराउंडर कूपर कोनोली को 3 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा गया,जो भविष्य में PBKS के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं।
भारतीय टैलेंट पर भरोसा दिखाते हुए पंजाब ने दो अनकैप्ड स्पिनर्स प्रवीण दुबे और विशाल निषाद को 30-30 लाख रुपये में खरीदा।इससे साफ है कि टीम डेथ ओवर्स और मिडिल ओवर्स में गेंदबाजी विकल्प मजबूत करना चाहती थी।

Punjab Kings IPL 2026 Full Squad
आईपीएल 2026 के लिए पंजाब किंग्स का पूरा स्क्वॉड इस प्रकार है-
श्रेयस अय्यर (कप्तान),मार्कस स्टोइनिस,अजमतुल्लाह उमरजई,मार्को जानसेन,कूपर कोनोली,बेन ड्वारशुइस,लॉकी फर्ग्यूसन,जेवियर बार्टलेट,मिचेल ओवेन,अर्शदीप सिंह,युजवेंद्र चहल,हरप्रीत बराड़,विजयकुमार वैशाख,यश ठाकुर,प्रवीण दुबे,विशाल निषाद,सूर्यांश शेडगे,विष्णु विनोद,प्रभसिमरन सिंह,प्रियांश आर्य,शशांक सिंह,नेहल वढेरा,हरनूर पन्नू,मुशीर खान और पायला अविनाश।

यह स्क्वॉड बल्लेबाजी,ऑलराउंडर्स और तेज-स्पिन गेंदबाजों का अच्छा मिश्रण पेश करता है,जिससे टीम हर कंडीशन में मुकाबला करने में सक्षम दिखती है।
रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की झलक
पंजाब किंग्स ने ऑक्शन से पहले अपने कोर खिलाड़ियों पर भरोसा जताया।श्रेयस अय्यर,अर्शदीप सिंह,युजवेंद्र चहल,मार्कस स्टोइनिस और शशांक सिंह जैसे खिलाड़ियों को रिटेन कर टीम की रीढ़ मजबूत रखी गई।

वहीं,टीम ने कुछ बड़े नामों को रिलीज भी किया,जिनमें ग्लेन मैक्सवेल,जॉश इंग्लिस और आरोन हार्डी शामिल हैं।यह फैसला बताता है,कि PBKS अब नए कॉम्बिनेशन और फ्रेश अप्रोच के साथ आगे बढ़ना चाहती है।
क्या PBKS इस बार खिताब के करीब पहुंचेगी?
आईपीएल 2026 के लिए पंजाब किंग्स का स्क्वॉड कागजों पर संतुलित और दमदार नजर आता है।अनुभवी कप्तान,मजबूत भारतीय कोर और प्रभावशाली विदेशी खिलाड़ियों के साथ PBKS इस बार खिताब की दौड़ में खुद को मजबूत दावेदार के रूप में पेश कर सकती है।
PBKS IPL 2026 Squad के बारे में और जानने के लिए Click करें।(Source-Times of India)




