IPL 2026 मिनी ऑक्शन का समापन हो चुका है और इस बार सबसे ज्यादा सुर्खियां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बटोरी हैं।अबू धाबी में हुए इस ऑक्शन में KKR सबसे बड़े पर्स के साथ उतरी और फ्रेंचाइजी ने बिना किसी झिझक के अपनी रणनीति पर पैसा लगाया।करीब 64.3 करोड़ रुपये के पर्स में से KKR ने 63 करोड़ से ज्यादा खर्च करते हुए 13 नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया और अपना स्क्वॉड पूरा कर लिया।
इस ऑक्शन में KKR ने न सिर्फ स्टार खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया,बल्कि युवा और अनकैप्ड टैलेंट को भी मौका दिया,जिससे टीम 2026 सीजन के लिए काफी संतुलित नजर आ रही है।

IPL 2026 Auction में KKR द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी
KKR की सबसे महंगी और चर्चा में रहने वाली खरीद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन रहे,जिन पर फ्रेंचाइजी ने 25.20 करोड़ रुपये खर्च किए।इसके अलावा गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए KKR ने मथीशा पथिराना (18 करोड़) और मुस्तफिजुर रहमान (9.2 करोड़) जैसे घातक तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल किया।
मिडिल ऑर्डर और ऑलराउंड विकल्पों के लिए रचिन रविंद्र (2 करोड़) और राहुल त्रिपाठी (75 लाख – वापसी) अहम जोड़ साबित हो सकते हैं।विकेटकीपिंग डिपार्टमेंट में KKR ने फिन एलन,टिम सीफर्ट और तेजस्वी सिंह पर भरोसा जताया
अनकैप्ड खिलाड़ियों में कार्तिक त्यागी,प्रशांत सोलंकी,सार्थक रंजन और दक्ष कामरा जैसे नाम भविष्य के लिए निवेश माने जा रहे हैं।

IPL 2026 से पहले KKR द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी
ऑक्शन से पहले KKR ने अपने मजबूत कोर को बनाए रखा,जिससे टीम की पहचान बरकरार रही।सुनील नरेन,वरुण चक्रवर्ती और रिंकू सिंह जैसे मैच विनर खिलाड़ी एक बार फिर टीम की रीढ़ होंगे।
इसके अलावा अजिंक्य रहाणे,मनीष पांडे,रोवमन पॉवेल,हर्षित राणा और उमरान मलिक जैसे अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को रिटेन कर KKR ने अनुभव और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन बनाया है।

IPL 2026 ऑक्शन से पहले KKR द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी
इस बार KKR ने कुछ बड़े और चौंकाने वाले फैसले लेते हुए आंद्रे रसेल,मोइन अली,क्विंटन डिकॉक और वेंकटेश अय्यर जैसे नामों को रिलीज कर दिया।इसके अलावा एनरिक नॉर्खिया,रहमानुल्लाह गुरबाज और स्पेंसर जॉनसन भी टीम का हिस्सा नहीं रहे।
नोट: मयंक मार्कंडे को मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया गया है।

KKR Full Squad IPL 2026
अजिंक्य रहाणे,कैमरन ग्रीन,फिन एलन,मथीशा पथिराना,तेजस्वी सिंह,कार्तिक त्यागी,अनुकूल रॉय,हर्षित राणा,मनीष पांडे,रमनदीप सिंह,प्रशांत सोलंकी,राहुल त्रिपाठी,टिम सीफर्ट,मुस्तफिजुर रहमान,वैभव अरोड़ा,वरुण चक्रवर्ती,सार्थक रंजन,दक्ष कामरा,रचिन रविंद्र,आकाश दीप,अंगकृष रघुवंशी,रिंकू सिंह,रोवमन पॉवेल,सुनील नरेन,उमरान मलिक।
KKR IPL 2026 Squad के बारे में और जानना चाहते हैं तो Click करें।(Source – NDTV Sports)




