Coolie Box Office Collection:प्रस्तावना
Coolie Box Office Collection की बात करें,तो इस फिल्म ने पहले ही दिन से करोड़ों की बरसात कर दी हैं।सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ (Coolie) ने 14 अगस्त 2025 को धमाकेदार तरीके से सिनेमाघरों में एंट्री की हैं।फिल्म में भरपूर एक्शन एवं थ्रिलर देखने को मिलता है।पहली ही दिन Coolie Box Office Collection ₹65 करोड़ रहा।Coolie में सुपरस्टार रजनीकांत,नागार्जुन अक्किनेनी,आमिर खान,श्रुति हासन,सौबिन शाहिर,उपेन्द्र राव एवं सत्यराज जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है।शुरुआती आंकड़ों ने यह साबित कर दिया है,कि यह केवल फिल्म नहीं,बल्कि एक बॉक्स ऑफिस तूफ़ान है,जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया।इस फिल्म से रजनीकांत के सिनेमा में 50 वर्ष पूरे हो गए।इस फिल्म को लोकेशक कानागरज ने डायरेक्ट किया हैं।फिल्म की लेंथ 2 घंटे 50 मिनट की हैं।
इस लेख में हम आपको फिल्म की कहानी,Coolie Box Office Collection,फिल्म का निर्देशन,स्टार कास्ट की एक्टिंग,म्यूजिक आदि जानकारी देंगे।इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

फिल्म की कहानी-
फिल्म की कहानी विशाखापट्टनम बंदरगाह से शुरू होती है।यहाँ पर साइमन (नागार्जुन) और उसका खास आदमी दयाल (साउबिन शाहर) मिलकर सोने और महंगी घड़ियों की तस्करी करते हैं।पुलिस इस तस्करी गैंग में घुसपैठ करने के लिए एक अफसर को कुली (ठेला खींचने वाला) बनाकर भेजती है,लेकिन दयाल उसे पकड़कर मार देता है,तभी देवराज उर्फ़ देवा (रजनीकांत) की एंट्री होती हैं।वह चेन्नई में एक हॉस्टल चलाता है।देवा का करीबी दोस्त राजशेखर (सत्यराज) अचानक मर जाता है।लेकिन जब देवा उसके शरीर को देखता है,तो उसे पता चलता है,उसकी मौत सामान्य नहीं है।उसके सीने पर चोट के निशान दिखाई देते हैं।देवा को शक होता है,कि उसके दोस्त की मौत के पीछे कोई बड़ी वजह या साज़िश है।जाँच करते-करते देवा को पता चलता है,कि राजशेखर ने एक इलेक्ट्रिक चेयर बनाई थी,जिसमें डाला गया इंसान राख में बदल जाता है।साइमन और उसकी गैंग इस मशीन का इस्तेमाल अपने अपराध छुपाने के लिए करना चाहते हैं।राजशेखर इस दबाव में फंस जाता है,और उसकी अचानक मौत हो जाती है।अब देवा अपने दोस्त की मौत का बदला लेने और गैंग को खत्म करने के लिए निकल पड़ता है।देवा अपने दोस्त की मौत का बदला कैसे लेता है,यह आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

Coolie Box Office Collection-
पहले ही दिन से Coolie Box Office Collection जबरदस्त हो रहा है।Coolie film ने पहले ही दिन ₹65 करोड़ की कमाई की।जिसमें तमिल वर्जन से ₹44.5 करोड़,तेलुगू वर्जन में ₹15.5 करोड़,हिंदी वर्जन में ₹4.5 करोड़,कन्नड़ वर्जन में ₹50 लाख का कलेक्शन किया।एवं दूसरे दिन फिल्म ने ₹54 करोड़ की कमाई की।इसको इस प्रकार भी समझा जा सकता हैं।

1 Day – ₹65 करोड़
2 Day – ₹54.75 करोड़
3 Day – ₹39.50 करोड़
4 Day – ₹35.25 करोड़
फिल्म का निर्देशन-
Coolie फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगाराज ने किया हैं।लोकेश कनगाराज पहले ही Master और Vikram जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।उन्होंने अपनी फिल्मों में एक्शन,ड्रामा और इमोशन का बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं।Coolie Film में भी एक्शन,इमोशन,ड्रामा और थ्रिल सब कुछ एक ही जगह पर दिखाया गया है।रजनीकांत की स्टार पावर और लोकेश कनगाराज की डायरेक्शन स्किल्स मिलकर इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने में सफल रही हैं।जिस कारण से Coolie Box Office Collection बढ़ता जा रहा हैं।

स्टार कास्ट की एक्टिंग-
फिल्म के असली हीरो सुपरस्टार रजनीकांत है।उन्होंने देवराज देवा का किरदार निभाया है,जो एक ईमानदार और साहसी कुली (Coolie) है।रजनीकांत की स्क्रीन प्रेजेंस,दमदार डायलॉग डिलीवरी और अदभुत स्टाइल ने हर सीन को धमाकेदार बना दिया।उनकी उम्र भले ही 70 पार की हो,लेकिन Coolie फिल्म में उनका एक्शन और एनर्जी देखकर दर्शक दंग रह जाते हैं।
Coolie फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी ने साइमन विलेन का रोल एक अलग की अंदाज में किया हैं,जो जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।उनके डायलॉग डिलीवरी और एक्सप्रेशन इतने नैचुरल लगे कि दर्शक उनसे तुरंत जुड़ गए।सौबिन शाहिर ने अपनी दमदार एक्टिंग से सबका ध्यान खींचा।उन्होंने फिल्म में दयाल का किरदार निभाया है,जो तस्करी गैंग का अहम हिस्सा है।श्रुति हासन ने अपनी शानदार एक्टिंग और ग्लैमर से दर्शकों का दिल जीत लिया।फिल्म में उन्होंने एक ऐसे किरदार को निभाया है,जो न सिर्फ कहानी को आगे बढ़ाता है,बल्कि इमोशनल बैकग्राउंड भी मज़बूत करता है।उपेंद्र राव ने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया।उनकी इंटेंस एक्टिंग और अनोखी स्टाइल ने दर्शकों को आखिर तक बांधे रखा।आमिर खान ने फिल्म में छोटा सा जबरदस्त कैमियो किया है।उन्होंने अपने किरदार को बेहद रियल और इंटेंस तरीके से निभाया हैं।जिस कारण से Coolie Box Office Collection करोड़ों का हो रहा हैं।

फिल्म का म्यूजिक-
फिल्म का म्यूज़िक मशहूर संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है।अनिरुद्ध अपने एनर्जी से भरे गानों और यूथफुल बीट्स के लिए जाने जाते हैं।फिल्म का टाइटल ट्रैक पावरहाउस सुनने में अच्छा है।और मोनिका गाना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।चिकितु गाना भी धमाल मचा रहा है।और फिल्म के बाकी गाने भी सुनने में ठीक-ठाक लगते हैं।यही कारण से Coolie Box Office Collection धमाल मचा रहा हैं।

निष्कर्ष-
रजनीकांत की फिल्म Coolie ने बॉक्स ऑफिस पर जो कमाल किया है,वह आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा।फिल्म ने न सिर्फ़ रिलीज़ के पहले दिन ही धमाकेदार कमाई की,बल्कि वीकेंड और उसके बाद भी करोड़ों की बरसात जारी रखी।दर्शकों का उत्साह,स्टारकास्ट की ज़बरदस्त एक्टिंग,कहानी का इमोशनल टच और अनिरुद्ध का म्यूज़िक इन सबने मिलकर इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफलता दिलाई।
Coolie Box Office Collection के आँकड़े इस बात का सबूत हैं,कि फिल्म ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है।Coolie ने यह साबित कर दिया,कि अगर कहानी दमदार हो,निर्देशन जबरदस्त हो और म्यूज़िक शानदार हो तो दर्शक थिएटर तक खिंचे चले आते हैं।
कुल मिलाकर,Coolie ने न केवल करोड़ों की कमाई कर रिकॉर्ड बनाए,बल्कि यह भी दिखाया कि,सिनेमा आज भी लोगों के मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन है।
Coolie Box Office Collection 2025:के बारे में आप और भी जानना चाहते हैं,तो Click करें(Source-Hindustan Times)





