Baaghi 4 Box Office Collection:परिचय
Baaghi 4 Box Office Collection पहले दिन शानदार और जबरदस्त रहा।Baaghi 4 Film,5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।यह Baaghi फ्रेंचाइजी की चौथी फ़िल्म है।फिल्म दमदार एक्शन और सस्पेंस से भरपूर हैं।इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ की वापसी रोनी के किरदार में जबरदस्त और शानदार है।इस बार उनका लुक ओर भी खतरनाक और भयानक दिखाया गया है।Baaghi 4 Movie से हरनाज संधू ने डेब्यू किया है।फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।फिल्म जल्द ही 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी।अभी भी Baaghi 4 Box Office Collection में बढ़ोतरी होती जा रही है।

इस लेख में हम आपको Baaghi 4 Box Office Collection,कहानी,फिल्म का निर्देशन,स्टार कास्ट की एक्टिंग,फिल्म का म्यूजिक जैसी जानकारी देंगे।इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े।
Baaghi 4 Movie की कहानी –
फिल्म की कहानी रोनी (टाइगर श्रॉफ) से शुरू होती है।जो एक डिफेंस सी ऑफिसर रहता है।वह एक दर्दनाक ट्रेन हादसे से बचकर आता है।लेकिन हादसे के बाद उसका दिमाग अजीब-गरीब खेल खेलने लगता है।उसे अपना प्यार आलिशा (हरनाज़ सिंधु) दिखाई देती है,जबकि परिवार और रोनी का भाई जीतू (श्रेयस तलपड़े) उसे समझाते हैं,कि आलिशा जैसी कोई लड़की नहीं है।
यही से शुरू होता है,कहानी में सस्पेंस।क्या रोनी सच में पागल हो चुका है या कोई उसके प्यार की हकीकत को दुनिया से छुपा रहा है।उसे एक के बाद एक सबूत मिलते जाते हैं,जो उसे एक खतरनाक मिशन की तरफ ले जाते हैं।जहां उसका सामना खतरनाक विलेन चाको (संजय दत्त) और उसके भाई पाउलो (सौरभ सचदेवा) से होता है।
यहीं से शुरू होता है,एक्शन का जबरदस्त ओवरडोज।फिल्म में रोनी अपने प्यार को दुश्मनों से कैसे बचाता है,यह आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

Baaghi 4 Box Office Collection-
Baaghi 4 Box Office Collection की बात करें,तो फिल्म ने पहले ही दिन 12 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया।Baaghi 4 फिल्म जल्द ही 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी।इसे इस प्रकार भी समझा जा सकता है।
1 Day – 12 करोड़
2 Day – 9.25 करोड़
3 Day – 10 करोड़
4 Day – 4.5 करोड़
5 Day – 4 करोड़
6 Day – 2.65 करोड़
7 Day – 2.1 करोड़
8 Day – 0.76 करोड़
फिल्म का निर्देशन-
Baaghi 4 फिल्म को ए. हर्षा ने डायरेक्ट किया है।इस फिल्म को उन्होंने बड़े पैमाने पर शूट किया है।फिल्म का डिजाइन,सिनेमैटोग्राफी और एक्शन उच्च स्तर का है।एक्शन सीक्वेंस शानदार और जबरदस्त है।खून खराबे के कारण इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला हैं।फिल्म का क्लाइमेक्स थोड़ा सा लंबा लगता हैं।लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।फिल्म शानदार है,जिस कारण से Baaghi 4 Box Office Collection अच्छा हो रहा हैं।

स्टार कास्ट की एक्टिंग-
फिल्म की पूरी कहानी रोनी (टाइगर श्रॉफ) के इर्द-गिर्द ही घूमती है।उन्होंने एक्शन और इमोशन दोनों में अपना बेहतरीन अभिनय किया है।हरनाज संधू की मासूमियत और उनके शानदार एक्शन ने डबल पैकेज पेश किया हैं।एवं उनकी केमिस्ट्री टाइगर श्रॉफ के साथ काफी अच्छी लगी हैं।संजय दत्त चाको के खौफनाक और भयानक विलेन के एक अलग ही रूप में दिखे हैं।श्रेयस तलपड़े ने अपने इमोशनल अभिनय से लोगों का दिल जीता हैं।यही कारण है,कि Baaghi 4 Box Office Collection शानदार हो रहा है।

फिल्म का म्यूजिक-
फिल्म का म्यूजिक भी शानदार है।फिल्म का गाना “ये मेरा हुस्न” हरनाज़ संधू का डांस नंबर हॉट हैं।इस फिल्म का गीत “तेरा ख्याल” जिसे स्टेबिन बेन ने रोमेंटिक और इमोशनल तरीके से गाया हैं।फिल्म के बाकी गाने जैसे “तूने रोना सिखा दिया”, “लब ना ही” गीत सुनने में शानदार लगते हैं।फिल्म का एक्शन सीन और सस्पेंस का बैकग्राउंड म्यूजिक भी पावरफुल हैं।फ़िल्म का जबरदस्त गीत “लैला” दर्शकों को काफ़ी पसंद आ रहा हैं।कुल मिलाकर बात करें तो,फिल्म का म्यूजिक दर्शकों को अपनी ओर खींचता हैं।

निष्कर्ष-
Baaghi 4 Box Office Collection का सफर इस बात का सबूत है,कि टाइगर श्रॉफ आज भी एक्शन फिल्मों के बादशाह हैं।यहीं कारण हैं,कि फिल्म की रिलीज़ के बाद से ही दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है,और हर थिएटर में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है।दमदार एक्शन,इमोशनल स्टोरी,सस्पेंस और टाइगर श्रॉफ के धमाकेदार अभिनय ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई हैं।

Baaghi 4 Box Office Collection के शुरुआती आंकड़े बताते हैं,कि Baaghi 4 ने न सिर्फ भारत में,बल्कि विदेशों में भी अच्छा बिज़नेस किया है।खासकर यंग ऑडियंस और एक्शन लवर्स ने इस फिल्म को शानदार बताया हैं,फिल्म की ओपनिंग शानदार रही और अब यह लगातार कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है।
फिल्म की सफलता ने एक बार फिर यह साबित किया है,कि टाइगर श्रॉफ की लोकप्रियता बॉक्स ऑफिस पर हर बार कमाल दिखाती है।
आखिरकार कहा जा सकता है,कि Baaghi 4 सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि दर्शकों के लिए एक रोमांचक एक्शन अनुभव है,जो लंबे समय तक चर्चा में रहेगा।
Baaghi 4 Box Office Collection से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQs)
Q1.Baaghi 4 Box Office Collection ने पहले दिन कितनी कमाई की?
Ans.रिपोर्ट्स के अनुसार,बागी 4 ने ओपनिंग डे पर 12 करोड़ रुपए का जबरदस्त कलेक्शन किया और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स पाया।
Q2.Baaghi 4 Box Office Collection का पहला हफ्ता कितना का रहा?
Ans.फिल्म ने पहले हफ्ते में 44.5 करोड़ रुपए की कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाई।
Q3.Baaghi 4 में टाइगर श्रॉफ की एक्टिंग को दर्शकों ने कैसा रिस्पॉन्स दिया?
Ans.फैंस ने टाइगर श्रॉफ के एक्शन और स्टाइल की जमकर तारीफ की,जिससे फिल्म की लोकप्रियता और बढ़ गई।
Q4.Baaghi 4 का अब तक का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है?
Ans.उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से फिल्म ने अभी तक के 45.26 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
Baaghi 4 Box Office Collection 2025:के बारे में आप और भी जानना चाहते हैं,तो Click करें(Source-Sacnilk)





