India vs West Indies 2025:तीसरे ही दिन भारत की ऐतिहासिक जीत,वेस्टइंडीज हुआ पस्त,जाने पूरी जानकारी

Anokhikhabare.com,India vs West Indies 2025

India vs West Indies 2025:जानकारी

क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस समय India vs West Indies 2025 टेस्ट सीरीज़ पर टिकी हैं।India vs West Indies के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है।वेस्टइंडीज टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी।लेकिन उसका कोई फायदा वेस्टइंडीज को इतना ज्यादा नहीं मिल सका।वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 162 रन पर ऑल आउट हो गई जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी 448/5 के स्कोर पर डिक्लेयर की।वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सकी।और महज 146 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।जिसके कारण यह मैच भारत ने ढाई दिन में पारी और 140 रनों से जीत लिया।

Anokhikhabare.com,India vs West Indies 2025,Information
इस ब्लॉक में हम आपको बताएंगे India vs West Indies Test Match की डे-वाइस-डे जानकारी और टीम इंडिया ने कैसे वेस्टइंडीज को तीसरे ही दिन हरा दिया एवं मैच से जुड़ी कुछ रोचक बातें तो इस ब्लॉक को अंत तक पढ़े।

India vs West Indies Test Match 2025 ( 1 Day )

India vs West Indies के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पहले दिन भारत ने वेस्टइंडीज की टीम को 162 रनों पर ऑल आउट कर दिया पहली पारी में वेस्टइंडीज की तरफ से जस्टिन ग्रीव्स ने 48 बॉल पर 32 रन बनाएं और शाई होप ने 36 गेंद पर 26 रन का योगदान दिया।वहीं भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए।साथ ही केएल राहुल 114 बॉल पर 53 रनों की पारी खेलकर नाबाद लौटे वही यशस्वी जायसवाल 54 बॉल पर 36 रन बनाकर आउट हो गए हैं।वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेज ने 1 विकेट और जैडन सील्स ने भी 1 विकेट लिया।पहले दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल के साथ शुभमन गिल नाबाद लौटे।भारत का पहले दिन का स्कोर 121/2 रहा।अभी भारत 41 रनों से पीछे हैं।

Anokhikhabare.com,India vs West Indies 2025,Day-1

 

India vs West Indies Test Match 2025 ( 2 Day )

India vs West Indies के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे हैं।पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया।भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 448 रन बना लिए हैं वहीं ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर नाबाद लौटे।भारत की ओर से केएल राहुल ने 197 बॉल पर 100 रन,शुभमन गिल ने 48 गेंद पर 50 रन,ध्रुव जुरेल ने 210 बॉल पर 125 रन और रविंद्र जडेजा ने 176 बॉल पर 104 रन का योगदान दिया।वेस्टइंडीज की तरफ से खारी पियर ने 1 विकेट और रोस्टन चेज ने 2 विकेट लिए।पहली पारी के आधार पर भारत की बढ़त 286 रनों की हो गई है।

Anokhikhabare.com,India vs West Indies 2025,Day-2

India vs West Indies Test Match 2025 ( 3 Day )

India vs West Indies के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे हैं।पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 448/2 के स्कोर पर डिक्लेयर कर दी।वेस्ट इंडीज ने पहले सेशन में 91 रन पर 6 विकेट गवा दिए थे।यहां से अभी भी वेस्टइंडीज की टीम 195 रन से पीछे थी।वहीं भारत को इस मैच को जीतने के लिए चार विकेट की और जरूरत थीं।दूसरे सेशन में वेस्टइंडीज टीम के बैट्समैन भारत के बॉलर्स के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और टीम महज 146 रनों पर ऑल आउट हो गई।जिस कारण यह मैच भारत ने पारी और 140 रनों से जीता। वेस्टइंडीज की ओर से एलिक एथनाज ने 74 बॉल पर 38 रन और जस्टिन ग्रीव्स ने 52 बॉल पर 25 रन बनाए।वहीं भारत की ओर से रविन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए।

Anokhikhabare.com,India vs West Indies 2025,Indian Team Celebration

India vs West Indies Test Match 2025 के तीसरे दिन ही भारतीय टीम ने कैसे वेस्टइंडीज टीम को हराया?

India vs West Indies के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे हैं।पहले टेस्ट के ढाई दिन में ही भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया।इस हार के बहुत से कारण हैं-
1.वेस्टइंडीज की टीम के बेस्टमैन पहली और दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर सके जिसके कारण वेस्टइंडीज टीम को हार का सामना करना पड़ा।
2.वेस्टइंडीज के बॉलर्स ने भारतीय बल्लेबाजों को कोई ज्यादा परेशान भी नहीं किया और भारतीय टीम को इतना बड़ा स्कोर बनाने दिया।
3.वेस्टइंडीज की टीम के बल्लेबाज भारतीय तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाजी को समझ नहीं सके और कम ही रनों पर अपने विकेट गवाए।
4.सबसे बड़ा कारण भारतीय बल्लेबाज,वेस्टइंडीज के बॉलर्स समय पर भारत के विकेट नहीं ले सके और भारतीय टीम ने 448 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया।जिसे वेस्टइंडीज की टीम दोनों पारियां मिलाकर भी नहीं बना सकीं और टीम को इतनी बढ़ी हार का सामना करना पड़ा।

Anokhikhabare.com,India vs West Indies 2025,Indian Team Win

India vs West Indies प्लेइंग-11

India

यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल,साई सुदर्शन,शुभमन गिल (कप्तान),ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर),नीतीश रेड्डी,रवींद्र जडेजा,वॉशिंगटन सुंदर,कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

Anokhikhabare.com,India vs West Indies 2025,Indian Team

West Indies

तेगनारायण चंद्रपॉल,जॉन कैंपबेल,ब्रेंडन किंग,एलिक एथनाज,रोस्टन चेज,शाई होप (विकेटकीपर),जस्टिन ग्रीव्स,जोमेल वारिकन,खारी पियर,जैडन सील्स और जोहान लेयने।

Anokhikhabare.com,India vs West Indies 2025,West Indies Team

India vs West Indies:परिणाम

India vs West Indies 2025 टेस्ट सीरीज़ का यह Match भारतीय क्रिकेट इतिहास के सुनहरे पलों में शामिल हो गया है।सिर्फ ढाई दिनों में मैच खत्म कर देना इस बात का सबूत है,कि टीम इंडिया इस समय अपने शानदार फॉर्म है।
भारतीय बल्लेबाजों और बॉलर्स ने अपना-अपना कमाल दिखाया और यह साबित कर दिया कि भारत टेस्ट क्रिकेट में अभी भी सबसे मजबूत टीमों में से एक है।वहीं वेस्टइंडीज को एक बार फिर अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी पर पुनर्विचार करना होगा,क्योंकि भारतीय पिचों पर टिक पाना उनके लिए बड़ी चुनौती साबित हुआ।
यह जीत न सिर्फ एक मुकाबले की जीत है,बल्कि आने वाले मुकाबलों के लिए भी भारतीय टीम तैयार हैं।

India vs West Indies Test Match 2025 से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQs)-

Q1.India vs West Indies 2025 का पहला टेस्ट मैच कहाँ खेला जा रहा है?
Ans.India vs West Indies 2025 का रोमांचक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है,जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।
Q2.भारत की पहली पारी में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए?
Ans.भारत की पहली पारी में सबसे ज्यादा रन ध्रुव जुरेल ने बनाए उन्होंने अपनी पारी में 210 बॉल पर 125 रन बनाए हैं।
Q3.भारत ने पहली पारी में कब और क्यों घोषणा की?
Ans.भारत ने 448/5 पर पारी घोषित की ताकि तीसरे दिन की सुबह पिच की नमी का फायदा उठाकर वेस्टइंडीज को जल्दी आउट किया जा सके।
Q4.भारत के लिए गेंदबाज़ी में कौन सबसे ज्यादा असरदार रहा?
Ans.अब तक जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया है।स्पिन और पेस दोनों का बेहतरीन तालमेल देखने को मिला है।
Q5.अगले India vs West Indies 2025 टेस्ट मैच की तारीख और स्थान क्या है?
Ans.दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

India vs West Indies 2025:के बारे में आप और भी जानना चाहते हैं,तो Click करें(Source-Times Of India)