आईपीएल 2026 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने एक बार फिर यह साबित कर दिया,कि टीम मैनेजमेंट लंबी रणनीति और भविष्य की सोच के साथ फैसले लेती है।इस बार ऑक्शन में CSK ने कुल 9 खिलाड़ियों को 41 करोड़ रुपये में खरीदा,जिसके साथ ही टीम का 25 खिलाड़ियों का स्क्वाड पूरी तरह तैयार हो गया है।खास बात यह रही कि फ्रेंचाइजी ने 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर ही 28 करोड़ रुपये से ज्यादा का बड़ा निवेश कर दिया।
ऑक्शन खत्म होने के बाद CSK के पर्स में 2 करोड़ 40 लाख रुपये भी बचे हुए हैं,जो टीम की स्मार्ट प्लानिंग को दर्शाता है।

ऑक्शन से पहले ही मजबूत हो चुकी थी CSK
आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ा कदम उठाते हुए संजू सैमसन को ट्रेड के जरिए टीम में शामिल कर लिया था।संजू सैमसन की सैलरी 18 करोड़ रुपये है और वह टीम के सबसे अहम भारतीय खिलाड़ियों में से एक माने जा रहे हैं।
CSK ने ऑक्शन से पहले कुल 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया था,जिनमें 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे।ऐसे में ऑक्शन में टीम के पास 9 स्लॉट खाली थे,जिन्हें फ्रेंचाइजी ने पूरी समझदारी से भर लिया।
IPL 2026 ऑक्शन में CSK के सबसे महंगे खिलाड़ी
इस ऑक्शन की सबसे चौंकाने वाली बात रही दो अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भारी बोली।कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर,जिनका बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये था,ऑक्शन में CSK के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे।
कार्तिक शर्मा – 14.2 करोड़ रुपये
प्रशांत वीर – 14.2 करोड़ रुपये
इन दोनों पर CSK ने कुल 28.4 करोड़ रुपये खर्च किए।दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों की सैलरी एमएस धोनी की सैलरी से भी तीन गुना ज्यादा है,जो टीम के भविष्य की तैयारी को साफ दिखाता है।

चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वाड 2026 (कीमत के साथ)
रिटेन और ट्रेड खिलाड़ी-
ऋतुराज गायकवाड़ – 18 करोड़
संजू सैमसन (ट्रेड) – 18 करोड़
शिवम दुबे – 12 करोड़
नूर अहमद – 10 करोड़
एमएस धोनी – 4 करोड़
खलील अहमद – 4.8 करोड़
अंशुल कंबोज – 3.4 करोड़
गुरजापनीत सिंह – 2.2 करोड़
डेवाल्ड ब्रेविस – 2.2 करोड़
नेथन एलिस – 2 करोड़
जेमी ओवरटन – 1.5 करोड़
मुकेश चौधरी,रामकृष्ण घोष,आयुष म्हात्रे,उर्विल पटेल,श्रेयस गोपाल – 30 लाख (प्रत्येक)

ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी-
कार्तिक शर्मा – 14.2 करोड़
प्रशांत वीर – 14.2 करोड़
राहुल चाहर – 5.2 करोड़
मैट हेनरी – 2 करोड़
अकील होसेन – 2 करोड़
मैथ्यू शॉर्ट – 1.5 करोड़
सरफराज खान – 75 लाख
जकारी फौल्कस – 75 लाख
अमन खान – 40 लाख

बेस प्राइस में खरीदे गए खिलाड़ी
CSK ने ऑक्शन में सरफराज खान,मैट हेनरी,अकील होसेन,मैथ्यू शॉर्ट और जकारी फौल्कस को उनके बेस प्राइस पर ही खरीदकर शानदार वैल्यू डील्स भी कीं।
CSK की रणनीति ने खींचा ध्यान
आईपीएल 2026 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अनुभव और युवाओं का जबरदस्त संतुलन तैयार किया है।एक ओर एमएस धोनी,ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन जैसे अनुभवी नाम हैं,तो दूसरी ओर कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर जैसे युवा खिलाड़ी भविष्य की नींव बनते दिख रहे हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा,कि यह मजबूत स्क्वाड आईपीएल 2026 में CSK को एक और खिताब दिला पाता है या नहीं।
FAQs – IPL 2026 CSK Squad से जुड़े सवाल-जवाब
प्रश्न.1 – IPL 2026 में CSK ने कितने खिलाड़ियों को खरीदा?
उत्तर – चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 ऑक्शन में कुल 9 खिलाड़ियों को खरीदा,जिस पर टीम ने 41 करोड़ रुपये खर्च किए।
प्रश्न.2 – IPL 2026 ऑक्शन में CSK का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन रहा?
उत्तर – आईपीएल 2026 ऑक्शन में CSK के सबसे महंगे खिलाड़ी कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर रहे।दोनों को 14.2-14.2 करोड़ रुपये में खरीदा गया।
प्रश्न.3 – IPL 2026 में MS Dhoni की सैलरी कितनी है?
उत्तर – आईपीएल 2026 में एमएस धोनी की सैलरी 4 करोड़ रुपये है,जबकि कुछ युवा खिलाड़ियों को उनसे कई गुना ज्यादा रकम मिली है।
प्रश्न.4 – IPL 2026 में CSK का कुल स्क्वाड कितना बड़ा है?उत्तर – आईपीएल 2026 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वाड 25 खिलाड़ियों का है,जिसमें भारतीय और विदेशी दोनों खिलाड़ी शामिल हैं।
प्रश्न.5 – CSK ने किन खिलाड़ियों को बेस प्राइस में खरीदा?उत्तर – CSK ने सरफराज खान,मैट हेनरी,अकील होसेन,मैथ्यू शॉर्ट और जकारी फौल्कस को उनके बेस प्राइस पर खरीदा।
IPL 2026 CSK Squad के बारे में और जानना चाहते हैं तो Click करें।(Source-Times of India)





