Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection:जानकारी
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आए हैं,लेकिन इस बार Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection पर उनकी वापसी उम्मीदों के मुताबिक मजबूत नजर नहीं आ रही।‘किस किसको प्यार करूं 2’ 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और शुरुआती दो दिनों में फिल्म की कमाई काफी धीमी रही है।जहां पहली फिल्म सुपरहिट रही थी,वहीं इसका सीक्वल फिलहाल दर्शकों को पूरी तरह खींच पाने में नाकाम दिख रहा है।

रिलीज के बाद मिला मिला-जुला रिस्पॉन्स-
‘किस किसको प्यार करूं 2’ एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है,जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स से मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है।कुछ लोग फिल्म के हल्के-फुल्के हास्य और कपिल शर्मा की टाइमिंग की तारीफ कर रहे हैं,तो वहीं कई दर्शकों को कहानी और स्क्रिप्ट कमजोर लग रही है।
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection-
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection आंकड़ों की बात करें तो फिल्म की ओपनिंग बहुत साधारण रही है।पहले दिन Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection 1.85 करोड़ रुपए रहा।इस आंकड़े से साफ है कि फिल्म को मजबूत वीकेंड का फायदा अभी तक नहीं मिल पाया है।अगर आने वाले दिनों में वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव नहीं हुआ,तो फिल्म के लिए आगे की राह मुश्किल हो सकती है।इसे ऐसे समझे-

1 Day – 1.85 करोड़ रुपए
2 Day – 2.5 करोड़ रुपए
3 Day – 2.9 करोड़ रुपए
4 Day – 0.9 करोड़ रुपए
5 Day – 1.1 करोड़ रुपए
6 Day – 0.85 करोड़ रुपए
7 Day – 0.75 करोड़ रुपए (अनुमानित)
पहली फिल्म से तुलना में कमजोर साबित हो रही है सीक्वल-
अगर हम साल 2015 में रिलीज हुई ‘किस किसको प्यार करूं’ से तुलना करें,तो अंतर साफ नजर आता है।पहली फिल्म ने पहले दिन ₹10.2 करोड़,दूसरे दिन ₹8.6 करोड़ और भारत में कुल कमाई ₹49.98 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
यही वजह थी कि पहली फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट का दर्जा मिला था।ऐसे में फैंस को सीक्वल से भी बड़ी उम्मीदें थीं,लेकिन शुरुआती कलेक्शन उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है।

स्टार कास्ट और निर्देशन-
किस किसको प्यार करूं 2’ में कपिल शर्मा के साथ कई जाने-पहचाने चेहरे नजर आते हैं।फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल हैं-कपिल शर्मा,ऋधा चौधरी,आयशा खान,पारुल गुलाटी,मनजोत सिंह,गोवर्धन असरानी,अखिलेंद्र मिश्रा,सुशांत सिंह और विपिन शर्मा।
फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है।हालांकि,मजबूत कलाकारों के बावजूद फिल्म की कहानी और प्रस्तुति दर्शकों को पूरी तरह इंप्रेस नहीं कर पाई है।

क्या वीकेंड पर बदलेगा गेम?
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या आने वाले वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिलेगा? कपिल शर्मा की फैन फॉलोइंग को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि छुट्टियों और वीकेंड पर ऑडियंस थिएटर तक पहुंचे।लेकिन मौजूदा ट्रेंड्स बताते हैं कि फिल्म को सस्टेन करने के लिए मजबूत कंटेंट और पॉजिटिव चर्चा की सख्त जरूरत है।

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection से जुड़े मुख्य प्रश्न (FAQs)-
Q1.Kis Kisko Pyaar Karoon 2 का पहले दिन का कलेक्शन कितना रहा?
Ans – Sacnilk के अनुसार फिल्म ने पहले दिन ₹1.85 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
Q2.क्या Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हिट साबित हो पाएगी?
Ans – फिल्म की शुरुआत धीमी रही है।हिट होने के लिए इसे वीकेंड और आने वाले दिनों में मजबूत कमाई करनी होगी।
Q3.पहली Kis Kisko Pyaar Karoon ने कितनी कमाई की थी?
Ans – 2015 में रिलीज हुई पहली फिल्म ने भारत में लगभग ₹49.98 करोड़ की कमाई की थी और वह हिट रही थी।
Q4.Kis Kisko Pyaar Karoon 2 में कौन-कौन से कलाकार हैं?
Ans – फिल्म में कपिल शर्मा के साथ ऋधा चौधरी,आयशा खान,पारुल गुलाटी,मनजोत सिंह,गोवर्धन असरानी और अन्य कलाकार नजर आते हैं।
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection के बारे में और ज्यादा जानने के लिए Click करें।(Source-Times of India)





