Masti 4 Movie:दो दशक बाद फिर लौटी मस्ती की धमाकेदार तिकड़ी,जानें पूरी कहानी,रिव्यू।

anokhikhabare.com,Masti 4 Movie

Masti 4 Movie के बारे में जानकारी-

दो दशक पहले ‘मस्ती’ से एडल्ट कॉमेडी का ट्रेंड शुरू करने वाली रितेश देशमुख,आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय की तिकड़ी एक बार फिर चौथी कड़ी Masti 4 Movie के साथ लौटी है।कहानी में अब भी तीनों दोस्तों की वही पुरानी शरारतें,डबल मीनिंग जोक्स और बीवियों से छिपकर रोमांच तलाशने वाले किस्से देखने को मिलते हैं,जिन्हें दर्शक मज़ाक में लेते हैं।

anokhikhabare.com,Masti 4 Movie,information

फिल्म की कहानी-

Masti 4 Movie की कहानी तीन पड़ोसियों अमर,प्रेम और मीत के इर्द-गिर्द घूमती है,जिनकी शादीशुदा जिंदगी बाहर से सामान्य दिखती है,लेकिन अंदर ही अंदर पूरी तरह बोर और तनाव से भरी है।अमर की पत्नी बिंदिया हर समय चैरिटी वर्क में डूबी रहती है,जिससे अमर को अपने रिश्ते में भावनात्मक दूरी महसूस होती है।प्रेम की पत्नी गीता हर दिन किसी न किसी त्योहार में खोई रहती है,जिससे उसके जीवन में रोमांस की जगह रस्मों ने ले ली है।वहीं मीत की पत्नी आंचल उसे हमेशा शक की निगाह से देखती है,जिससे उसकी व्यक्त‍िगत आज़ादी और खुशियां दबती चली जाती हैं।

anokhikhabare.com,Masti 4 Movie,story
इन हालातों के कारण तीनों दोस्तों की लव लाइफ पूरी तरह फीकी पड़ चुकी है और वे उस पुराने रोमांच को वापस पाने के लिए बाहर की दुनिया में नए मज़े तलाशते रहते हैं।तभी उनकी मुलाकात होती है अपने खुशहाल कपल-फ्रेंड्स कामराज और मेनका से,जो उन्हें बताते हैं एक अनोखे कॉन्सेप्ट ‘लव वीज़ा’ के बारे में।इस वीज़ा के तहत पत्नी अपने पति को एक हफ्ते तक खुली छूट देती है कि वह बाहर जाकर मनचाहा मज़ा ले सके।

anokhikhabare.com,Masti 4 Movie,film story
यह आइडिया सुनकर अमर,प्रेम और मीत अपनी सुस्त पड़ चुकी जिंदगी को फिर से रोमांचित करने निकल पड़ते हैं।लेकिन जिस मस्ती की तलाश में वे कदम बढ़ाते हैं,वही उन्हें अनपेक्षित मुसीबतों,कॉमिक स्थितियों और चौंकाने वाले ट्विस्ट में उलझा देती है।कहानी हंसी,गलतफहमियों और फुल-ऑन मनोरंजन से भरी है।

anokhikhabare.com,Masti 4 Movie,film ki kahani

Masti 4 Movie Review-

Masti 4 Movie पूरी तरह उन दर्शकों के लिए बनाई गई है जिन्हें बोल्ड ह्यूमर,डबल मीनिंग जोक्स और हल्की-फुल्की मस्ती पसंद आती है।मिलाप मिलन जवेरी ने कहानी और संवादों को लगातार सेक्सुअल कॉमेडी के इर्द-गिर्द गढ़ा है,जिनमें कुछ पंच रितेश देशमुख की कमाल की कॉमिक टाइमिंग से असरदार बनते हैं।विवेक और आफताब कोशिश तो करते हैं,लेकिन रितेश के सामने फीके पड़ जाते हैं।वहीं एलनाज,रूही और श्रेया अपने ग्लैमर से स्क्रीन को चमकदार बनाती हैं।अरशद वारसी और तुषार कपूर जैसी सपोर्टिंग कास्ट अच्छा काम करती है।लोकेशंस,म्यूजिक और एंटरटेनमेंट वैल्यू फिल्म को मसाला कॉमेडी पसंद करने वालों के लिए ठीक-ठाक बनाते हैं।

anokhikhabare.com,Masti 4 Movie review

फिल्म क्यों देखें ?

अगर आप बोल्ड ह्यूमर,फूहड़ मस्ती और डबल मीनिंग जोक्स का मज़ा लेने वाले दर्शक हैं,तभी Masti 4 Movie आपके लिए परफेक्ट चॉइस साबित हो सकती है।

Masti 4 Movie से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQs)-

Q1.Masti 4 किस जॉनर की फिल्म है?
Ans-Masti 4 Movie एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है जिसमें बोल्ड ह्यूमर,फूहड़ मस्ती और डबल मीनिंग जोक्स का भरपूर तड़का लगाया गया है।
Q2.Masti 4 में मुख्य कलाकार कौन हैं?
Ans-Masti 4 Movie में रितेश देशमुख,विवेक ओबेरॉय,आफताब शिवदासानी की तिकड़ी लीड रोल में है,जबकि एलनाज,रूही,श्रेया,अरशद वारसी और तुषार कपूर सपोर्टिंग रोल में नज़र आते हैं।
Q3.Masti 4 की कहानी किस बारे में है?
Ans-कहानी तीन दोस्तों अमर,प्रेम और मीत की शादीशुदा जिंदगी की बोरियत और रोमांच की तलाश पर आधारित है,जो “लव वीज़ा” के नए कॉन्सेप्ट के चलते हास्यास्पद और मस्तीभरी स्थितियों में फंस जाते हैं।
Q4.क्या Masti 4 परिवार के साथ देखने लायक है?
Ans- नहीं,Masti 4 Movie में एडल्ट ह्यूमर और बोल्ड कॉमेडी शामिल है,इसलिए यह फैमिली के साथ देखने योग्य नहीं है।
Q5.Masti 4 देखने लायक है या नहीं?
Ans-अगर आप एडल्ट कॉमेडी,बोल्ड जोक्स और हल्की-फुल्की मस्ती पसंद करते हैं,तो यह फिल्म आपके लिए एंटरटेनमेंट से भरी परफेक्ट चॉइस है।

Masti 4 Movie के बारे में और ज्यादा जानने के लिए Click करें।(Source-Times of India)