November Movie Releases 2025:जानकारी
November Movie Releases 2025 में सिनेमा प्रेमियों को एक पल की भी फुर्सत नहीं मिलने वाली है,क्योंकि इस महीने सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं।रोमांस,कॉमेडी,एक्शन,सस्पेंस और हॉरर – हर जॉनर की फिल्में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।
अक्टूबर की सफल फिल्मों के बाद अब नवंबर 2025 का महीना भी जबरदस्त सिनेमा एक्सपीरियंस लेकर आ रहा है,तो चलिए,बिना देर किए जानते हैं – November Movie Releases 2025 में होने वाली सभी फिल्मों की पूरी लिस्ट,जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

November Movie Releases 2025-
November Movie Releases 2025 में जो धमाकेदार फिल्में आने वाली उनके नाम नीचे दिए गए हैं-
1.हक (HAQ) – 7 नवंबर
यामी गौतम और इमरान हाशमी पहली बार साथ नजर आने वाले हैं अपनी नई फिल्म ‘हक’ में,जो 7 नवंबर 2025 को रिलीज़ होगी।यह फिल्म 1985 के शाह बानो केस पर आधारित है और उसी दिन अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ से भिड़ेगी।ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है।

2.जटाधारा (Jatadhara) – 7 नवंबर
सोनाक्षी सिन्हा अब तेलुगु सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं अपनी पहली फिल्म ‘जटाधारा’ के साथ,जो 7 नवंबर 2025 को रिलीज़ होगी।इस फिल्म में वह पहली बार बड़े पर्दे पर पिशाचिनी का किरदार निभाती नजर आएंगी।खास बात यह है कि इससे शिल्पा शिरोडकर 25 साल बाद स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं।

3.दे दे प्यार दे – 2 (De De Pyaar De 2) – 14 नवंबर
अजय देवगन अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी की अगली कड़ी ‘दे दे प्यार दे – 2’ के साथ वापसी कर रहे हैं।यह फिल्म 14 नवंबर 2025 को रिलीज़ होगी।इसमें उनके साथ रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं,जबकि गौतमी कपूर और आर माधवन रकुल के माता-पिता की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

4.मस्ती – 4 (Masti 4) – 21 नवंबर
विवेक ओबेरॉय,रितेश देशमुख और आफताब शिवदसानी की सुपरहिट तिकड़ी एक बार फिर लौट रही है धमाकेदार कॉमेडी के साथ।मिलाप झावेरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मस्ती – 4’ 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।यह फिल्म फैंस को भरपूर हंसी और एंटरटेनमेंट का नया डोज देने वाली है।

5.तेरे इश्क में (Tere Ishq Main) – 28 नवंबर
कृति सेनन और धनुष की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर रोमांस और ड्रामा का तड़का लगाने के लिए तैयार है।आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को रिलीज़ होगी।खास बात यह है,कि इस मूवी को एक साथ हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा।

6.इक्कीस (IKKIS) – 7 नवंबर
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अब ओटीटी के बाद बिग स्क्रीन डेब्यू के लिए तैयार हैं।उनकी वॉर ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ 7 नवंबर 2025 को रिलीज़ होगी।इस फिल्म में उनके साथ धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।मूवी एक सच्ची घटना से प्रेरित कहानी पर आधारित है।

7.120 बहादुर (120 Bahadur) – 21 नवंबर
फरहान अख्तर एक बार फिर वॉर ड्रामा के साथ पर्दे पर लौट रहे हैं अपनी नई फिल्म ‘120 बहादुर’ के जरिए,जो 21 नवंबर 2025 को रिलीज़ होगी।यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित है और चार्ली कंपनी के 120 वीर सैनिकों के शौर्य और बलिदान की सच्ची कहानी बताती है।

8.गुस्ताख इश्क (Gustaakh Ishq) – 21 नवंबर
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अब फिल्म प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रख रहे हैं अपनी पहली रोमांटिक ड्रामा फिल्म के साथ।इसमें फातिमा सना शेख और विजय वर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।फिल्म की कहानी पुरानी दिल्ली और पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित है,जिसके गीत गुलज़ार और संगीत विशाल भारद्वाज ने तैयार किया है।

9.हॉन्टेड- घोस्ट्स ऑफ द पास्ट 3डी (Haunted 3D – Ghosts Of The Past) – 21 नवंबर
November Movie Releases 2025 सिनेमा प्रेमियों के लिए हर जॉनर का मज़ा लेकर आ रहा है – रोमांस,एक्शन,थ्रिलर और अब हॉरर भी।विक्रम भट्ट अपनी नई डरावनी फिल्म ‘हॉन्टेड – घोस्ट्स ऑफ द पास्ट 3D’ के साथ थिएटर्स में वापसी कर रहे हैं।इस हॉरर थ्रिलर में चेतना पांडे और मिमोह चक्रवर्ती मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

10.आंध्र किंग तुलुका (Andhra King Taluka) – 28 नवंबर
महेश बाबू अपनी नई फिल्म ‘आंध्र किंग तुलुका’ के साथ 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रहे हैं।इस Film का निर्देशन भी खुद महेश बाबू ने किया है।यह मूवी फैन कल्चर को समर्पित है और इसकी कहानी सागर नाम के एक जुनूनी फैन के इमोशनल सफर को दर्शाती है।

November Movie Releases 2025 से जुड़े मुख्य प्रश्न ( FAQs )-
Q1.नवंबर 2025 में कौन-कौन सी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं?
Ans.November Movie Releases 2025 में कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी जिनमें हक,इक्कीस,दे दे प्यार दे – 2,मस्ती – 4,120 बहादुर,तेरे इश्क में और हॉन्टेड – घोस्ट्स ऑफ द पास्ट 3D जैसी फिल्में शामिल हैं।
Q2.नवंबर 2025 में कौन सी फिल्में एक ही दिन रिलीज होंगी?
Ans.7 नवंबर 2025 को हक,इक्कीस और जटाधारा तीनों फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में टकराने जा रही हैं,जिससे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।
Q3.कौन-कौन से सितारे नवंबर 2025 में नई फिल्मों से वापसी कर रहे हैं?
Ans.November Movie Releases 2025 में फरहान अख्तर,विक्रम भट्ट और शिल्पा शिरोडकर जैसे कलाकार नई फिल्मों के साथ स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं,जबकि महेश बाबू बतौर डायरेक्टर अपनी नई शुरुआत कर रहे हैं।
Q4.नवंबर 2025 में कौन सी फिल्में असली घटनाओं पर आधारित हैं?
Ans.इक्कीस और 120 बहादुर दोनों ही फिल्में सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं – इक्कीस एक रियल वॉर स्टोरी है,जबकि 120 बहादुर 1962 के भारत-चीन युद्ध की वीरता को दिखाती है।
November Movie Releases 2025 के बारे में आप और भी जानना चाहते हैं तो Click करें।(Source-FilmiBeat)





