Panchayat Star Cast And Panchayat Series परिचय–
Panchayat Star Cast fees का खुलासा आज हम आपको बताने जा रहे है Amazone Prime Video की लोकप्रिय Web Series पंचायत ने भारतीय दर्शकों के दिलों में एक अलग ही पहचान बनाई हैं।यह वेब सीरीज फुलेरा गाँव के इर्द-गिर्द घूमती हैं,इस वेब सीरीज में गांव की खुबसूरती को बड़े ही अलग तरीके से दिखाया गया है,जो दर्शकों को काफ़ी पसंद आई हैं।जहां आज की अधिकतर वेब सीरीज अधिक बजट और ग्लैमर से भरी होती है,वहीं पंचायत अपने कंटेंट,कम बजट एवं अभिनय के कारण दर्शकों के दिलों को छू जाती है।इससे पहले पंचायत web series के तीन सीजन आ चुके हैं,जिसको भारतीय दर्शकों ने काफी पसंद किया है।पंचायत 4 सीजन को भी दर्शकों का वही प्यार मिल रहा है।इसलिए दर्शकों के मन में यह सवाल उठना तो बनता है,कि इस वेब सीरीज में Panchayat Star Cast को कितनी फीस दी जा रही है।इस लेख में हम आपको बताएंगे,कि कौन से Panchayat Star Cast fees कितनी फीस दी जा रही है,इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

Panchayat Series – जाने एक नजर में-
पंचायत वेब सीरीज की कहानी एक इंजीनियर अभिषेक त्रिपाठी जिनका नाम वेब सीरीज में जितेंद्र कुमार है,उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती है,गांव की मजेदार घटनाएं,राजनीति एवं आपसी परेशानियां इस सीरीज को और भी शानदार बनाती हैं।
इस वेब सीरीज में जितेंद्र कुमार,रघुवीर यादव,नीना गुप्ता,चंदन रॉय,फैसल मलिक जैसे अनुभवी एवं प्रतिभाशाली कलाकारों ने काम किया है।
Panchayat Star Cast की फीस का खुलासा –
1.जितेंद्र कुमार ( अभिषेक त्रिपाठी )
Panchayat Star Cast जितेंद्र कुमार जो अभिषेक त्रिपाठी का किरदार निभा रहे हैं,इस सीरीज की जान हैं,रिपोर्ट्स के अनुसार जितेंद्र कुमार को प्रति एपिसोड ₹70,000 – ₹1,00,000 तक की फीस दी गई है।इससे पहले के सीजन में उनकी फीस ₹50,000 प्रति एपिसोड थीं।लेकिन पंचायत वेब सीरीज की सफलता को देखते हुए उनकी फीस बढ़ाई गई है।

2. नीना गुप्ता ( मंजू देवी प्रधान जी )
Panchayat Star Cast वरिष्ठ अभिनेत्री नीना गुप्ता जो मंजू देवी का किरदार निभा रही हैं,उन्होंने सीरीज में प्रधान जी की भूमिका निभाई है।उनके भले ही सीरीज में कम डायलॉग हो परंतु उनकी दिग्गज एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आई है।रिपोर्ट्स के अनुसार नीना देवी को प्रति एपिसोड ₹50,000 – ₹70,000 तक की फीस दी गई है।

3. फैसल मलिक ( प्रह्लाद )
Panchayat Star Cast फैसल मलिक जो प्रह्लाद का किरदार निभा रहे हैं।उनकी दमदार एक्टिंग के कारण लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया है,प्रह्लाद चा के रूप में वह एक अलग ही अवतार में दिखे हैं।रिपोर्ट्स के अनुसार फैसल मलिक को प्रति एपिसोड ₹20,000 – ₹30,000 तक की फीस दी गई है।

4. रघुवीर यादव ( ब्रजभूषण दूबे प्रधान पति )
Panchayat Star Cast दिग्गज एक्टर रघुवीर यादव जो ब्रजभूषण दूबे का किरदार निभा रहे हैं,उन्होंने सीरीज में प्रधान पति की भूमिका निभाई है, उनके देसी अंदाज को दर्शकों ने खूब पसंद किया है।रिपोर्ट्स के अनुसार रघुवीर यादव को प्रति एपिसोड ₹40,000 – ₹60,000 तक की फीस दी गई है।

5. सांविका ( रिंकी )
Panchayat Star Cast एक्टर सांविका जो रिंकी का किरदार निभा रही है,वह अभिषेक त्रिपाठी के साथ लव इंटरेस्ट के रूप में दिखी हैं।उनकी भी एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आई है,रिपोर्ट्स के अनुसार सांविका को प्रति एपिसोड ₹20,000 – ₹30,000 तक की फीस दी गई है।

6. चंदन रॉय ( विकास )
Panchayat Star Cast एक्टर चंदन रॉय जो विकास का किरदार निभा रहे हैं,उन्होंने इस वेब सीरीज में एक भोले-भाले व्यक्ति का किरदार निभाया हैं। जो दर्शकों को खूब भाया है,रिपोर्ट्स के अनुसार चंदन रॉय को प्रति एपिसोड ₹25,000 – ₹35,000 तक की फीस दी गई हैं।

निष्कर्ष-
पंचायत वेब सीरीज भले ही कम बजट की हो,परंतु इसके अच्छे संवाद,सच्चे अभिनय और ईमानदारी की कहानी ने इसे एक सफल सीरीज बना दिया है।पंचायत की सादगी ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है।इसमें कलाकारों की फीस भले ही ज्यादा ना हो,लेकिन उनकी अदाकारी ने इस वेब सीरीज को सफलता दिलाई है।जिसके कारण इसे बड़े स्टार्स और भारी फीस के बिना भी इतने दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है।
यदि आप इस सीरीज के सभी एपिसोड को देखना चाहते हैं,तो आप Amazon Prime Video पर जाकर देख सकते हैं।





