कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CGL Tier 1 Result 2025 आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है।आयोग ने रिजल्ट के साथ-साथ मेरिट लिस्ट और कट ऑफ मार्क्स की PDF भी पब्लिश कर दी है।जो उम्मीदवार संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे,वे अब SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC CGL Tier 1 Result 2025 – Highlights
- संगठन का नाम – कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
- परीक्षा का नाम – SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (Tier-1) 2025
- पदों का नाम – JSO,Statistical Investigator Grade-II एवं अन्य
- टियर-1 परीक्षा तिथि – 12 से 26 सितंबर 2025
- री-एग्जाम तिथि – 14 अक्टूबर 2025
- रिजल्ट जारी होने की तिथि – 18 दिसंबर 2025
- कट-ऑफ जारी होने की तिथि – 18 दिसंबर 2025
- चयन प्रक्रिया – Tier-1 और Tier-2
- आधिकारिक वेबसाइट – ssc.gov.in

SSC CGL Tier 1 Result 2025:महत्वपूर्ण जानकारी
SSC CGL टियर-1 परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 के बीच देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।इसके अलावा,18,236 ग्रुप-B और ग्रुप-C पदों के लिए 14 अक्टूबर 2025 को री-एग्जाम भी कराया गया था।इस भर्ती परीक्षा के लिए करीब 12 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

अब रिजल्ट जारी होने के बाद,योग्य अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।यह भर्ती केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में Junior Statistical Officer (JSO),Statistical Investigator Grade-II और अन्य कई महत्वपूर्ण पदों के लिए आयोजित की गई थी।
SSC CGL Merit List 2025 Tier 1 PDF
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने रिजल्ट को SSC CGL Tier 1 Merit List 2025 PDF के रूप में जारी किया है।जिन उम्मीदवारों का नाम,रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर मेरिट लिस्ट में शामिल है,वे अगले सेलेक्शन स्टेज के लिए पात्र माने जाएंगे।

SSC ने अलग-अलग पदों के लिए मेरिट लिस्ट जारी की है-
1.Junior Statistical Officer (JSO) – List 1 (Click Here)
2.Statistical Investigator – List 2 (Click Here)
3.JSO/Statistical Investigator के अलावा अन्य पद – List 3 (Click Here)
SSC CGL Cut Off 2025
आयोग ने SSC CGL Tier 1 Cut Off 2025 PDF भी जारी कर दी है।कट ऑफ कैटेगरी-वाइज तय की गई है,जिसमें जनरल,OBC,SC,ST और EWS कैटेगरी शामिल हैं।कट ऑफ मार्क्स के आधार पर ही उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए क्वालिफाई किया गया है।

SSC CGL Cut Off 2025 PDF – (Click Here)
SSC CGL Result 2025 कैसे चेक करें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं-
1.सबसे पहले ssc.gov.in पर जाएं।
2.होमपेज पर मौजूद Result सेक्शन पर क्लिक करें।
3.CGL Examination 2025 (Tier-1 Result) लिंक चुनें।
4.रिजल्ट PDF स्क्रीन पर खुल जाएगी।
5.PDF में अपना रोल नंबर या नाम सर्च करें।
6.भविष्य के लिए PDF डाउनलोड कर लें।
अब आगे क्या?
SSC CGL Tier-1 में सफल उम्मीदवारों को अब Tier-2 परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।आयोग जल्द ही अगले चरण की परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी जारी करेगा।




