Thamma Box Office Collection:क्या बॉक्स ऑफिस पर चलेगी ‘थम्मा’ की गाड़ी? देखिए अब तक का पूरा आंकड़ा

anokhikhabare.com,Thamma box office collection

Thamma Box Office Collection के बारे में जानकारी-

Thamma Box Office Collection पहले ही दिन शानदार रहा।Film ने पहले दिन 24 करोड़ रुपए की कमाई की।परंतु दूसरे-तीसरे दिन फिल्म ज्यादा खास कमाई नहीं कर सकी।फिर भी फिल्म ने इस वीकेंड के पहले ही 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।बताया जा रहा है,फिल्म आगे अच्छी कमाई कर सकती है।थामा फिल्म हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म हैं।इस फिल्म में आयुष्मान खुराना,रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकारों ने काम किया है।

anokhikhabare.com,Thamma box office collection,information
इस ब्लॉक में हम आपको बताएंगे Thamma Box Office Collection,फिल्म की कहानी,स्टार कास्ट की एक्टिंग और फिल्म से जुड़ी कुछ रोचक बातें।

फिल्म की कहानी-

कहानी की शुरुआत जंगल की एक पुरानी किंवदंती से होती है,जहाँ “बेताल” इंसानों का खून नहीं पीते।मगर उनका राजा यक्षासन (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) इस नियम को तोड़ने की चाह रखता है।इसी बीच आलोक गोयल (आयुष्मान खुराना),एक असफल पत्रकार,जंगल में रहस्यमयी ताड़का (रश्मिका मंदाना) से टकराता है,जो एक खूबसूरत बीतालनी है।

anokhikhabare.com,Thamma box office collection,star cast actingयहीं से कहानी भटकने लगती है।इसके बाद आलोक-ताड़का का रिश्ता भी मजबूरी में पनपता है।और शहर लौटने के बाद फिल्म का टोन हॉरर से हटकर कॉमेडी और पारिवारिक ड्रामा बन जाता है।और जानने के लिए आपको फिल्म देखना पड़ेगा।

anokhikhabare.com,Thamma box office collection,Story

Thamma Box Office Collection-

Thamma Box Office Collection पहले दिन धमाकेदार रहा फिल्म ने अपने पहले ही दिन में 24 करोड़ रुपए की कमाई की,पर उसके बाद फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।परंतु फिर भी Thamma Box Office Collection ने अभी तक के 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।बताया जा रहा है,Thamma Box Office Collection में आने वाले समय में बढ़ोतरी होगी।इसे इस प्रकार भी समझा जा सकता है।

anokhikhabare.com,Thamma box office collection report
1 Day – 24 करोड़ रुपए
2 Day – 18.6 करोड़ रुपए
3 Day – 13 करोड़ रुपए
4 Day – 10 करोड़ रुपए
5 Day – 13.1 करोड़ रुपए
6 Day – 12.6 करोड़ रुपए
7 Day – 4.3 करोड़ रुपए
8 Day – 5.50 करोड़ रुपए ( Early Estimates )

फिल्म में स्टार कास्ट की एक्टिंग-

आयुष्मान खुराना एक बार फिर आम इंसान के किरदार में नजर आते हैं,लेकिन इस बार उनकी प्रतिभा को स्क्रिप्ट पूरी तरह निखार नहीं पाती।रश्मिका मंदाना ने ताड़का के रहस्यमयी किरदार को जीवंत करने की पूरी कोशिश की,मगर उनका अभिनय कई बार ज़रूरत से ज़्यादा नाटकीय और अस्थिर महसूस होता है।नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे दमदार कलाकार को इस बार “लाउड विलेन” तक सीमित कर दिया गया है।उनका यक्षासन न डर पैदा करता है,न असर छोड़ता है।वहीं परेश रावल कुछ हल्के-फुल्के डायलॉग्स के ज़रिए हंसी लाने की कोशिश करते हैं,इसके बावजूद भी Thamma Box Office Collection अच्छा हो रहा है।

anokhikhabare.com,Thamma box office collection,star cast

फिल्म देखे या नहीं-

थामा फिल्म थोड़ी कॉमेडी और थोड़ा हॉरर का मिश्रण है।तो आप इस दिवाली इसे एक बार जरूर देख सकते हैं।और अगर आप आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के फैन है,तो इस Film को एक बार तो देख सकते हैं।

anokhikhabare.com,Thamma box office collection,result

Thamma Box Office Collection से जुड़े मुख्य प्रश्न ( FAQs )-

Q1.Thamma Box Office Collection पहले दिन कितना रहा?
Ans.थम्मा (Thamma) ने अपने पहले ही दिन शानदार ओपनिंग की और ₹24 करोड़ रुपए की कमाई की।
Q2.Thamma Box Office Collection कुल अब तक कितना हुआ है?
Ans.Thamma Box Office Collection ने पहले वीकेंड तक ₹50 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।
Q3.Thamma फिल्म हिट हुई है या फ्लॉप?
Ans.अभी तक के कलेक्शन और दर्शकों की मिक्स प्रतिक्रिया को देखते हुए ‘थम्मा’ को औसत प्रदर्शन करने वाली फिल्म माना जा रहा है।अगर आगे भी ग्रोथ बनी रहती है तो यह हिट कैटेगरी में जा सकती है।
Q4.क्या Thamma फिल्म देखनी चाहिए?
Ans.अगर आपको हॉरर-कॉमेडी और आयुष्मान खुराना–रश्मिका मंदाना की जोड़ी पसंद है,तो Thamma को एक बार ज़रूर देख सकते हैं।

Thamma Box Office Collection 2025 के बारे में और ज्यादा जानना चाहते हैं,तो Click करें।(Source-Hindustan Times)