यह फिल्म धर्म,समाज और कानून के बीच महिला के अधिकारों की लड़ाई को बेहद भावनात्मक और यथार्थपूर्ण तरीके से दर्शाती है,जो सोचने पर मजबूर कर देती है।
कहानी की नायिका शाजिया बानो (यामी गौतम) की जिंदगी तब बदल जाती है जब उसका पति अब्बास (इमरान हाशमी) दूसरी शादी कर लेता है।
अब्बास बच्चों का खर्चा देने का वादा करता है,लेकिन वादे टूटते हैं और शाजिया अपने बच्चों के लिए अदालत में न्याय मांगने का फैसला लेती है।
शाजिया अब सिर्फ अपनी नहीं,हर उस महिला की लड़ाई लड़ रही है जो सम्मान और अधिकार के लिए समाज से टकराने को तैयार है।
‘हक’ यह सवाल छोड़ जाती है - क्या आज भी महिलाओं को समाज में बराबरी का हक मिला है या वे अब भी संघर्ष कर रही हैं?
यामी गौतम और इमरान हाशमी की दमदार अदाकारी के साथ ‘हक’ एक ऐसी फिल्म है,जो दिल को छूती है और सोच बदलने पर मजबूर करती है।