टेक कंपनी Xiaomi की सब-ब्रांड Redmi ने चीन में लॉन्च की अपनी नई सीरीज़ - Redmi K90 और Redmi K90 Pro Max।दोनों फोन 5G सपोर्ट,प्रीमियम डिजाइन और फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आए हैं।

Redmi K90 सीरीज़ में शामिल हैं दो मॉडल - Redmi K90,Redmi K90 Pro Max।दोनों ही फोन परफॉर्मेंस और डिजाइन दोनों में कमाल के हैं।

Redmi K90 Pro Max की शुरुआती कीमत 3999 युआन (लगभग ₹49,000) रखी गई है।यह फोन फ्लैगशिप फीचर्स के साथ प्रीमियम लुक में लॉन्च हुआ है।

Redmi K90 का बेस वेरिएंट 2599 युआन (करीब ₹32,000) से शुरू होता है।कम कीमत में यह फोन देता है फ्लैगशिप जैसी परफॉर्मेंस।

दोनों फोनों में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप - 50MP मेन कैमरा,50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस,50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और सेल्फी के लिए 20MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Redmi K90 Pro Max - 7560mAh बैटरी,Redmi K90 - 7100mAh बैटरी।दोनों में 100W फास्ट चार्जिंग और Pro Max में 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है और ज्यादा जानने के लिए Learn More पर Click करें।